केंद्रीय अध्यक्ष बनेंगे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन वहीं कार्यकारी अध्यक्ष कल्पना सोरेन बनेंगी ।

Spread the love

झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष बनेंगे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन वहीं कार्यकारी अध्यक्ष कल्पना सोरेन बनेंगी जानकारी के अनुसार, मंगलवार को इसकी विधिवत घोषणा की जा सकती है कल्पना सोरेन गांडेय से विधायक हैं और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी हैं ।

कल्पना सोरेन ने लोकसभा चुनाव 2024 में अपनी राजनीतिक सूझबूझ का परिचय दिया. उन्होंने मुश्किल दिनों में झामुमो के संगठन को संभाला और लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन का नेतृत्व किया।

कल्पना सोरेन को संगठन के अंदर अहम जिम्मेवारी देने की तैयारी है. पार्टी की कोशिश होगी कि कल्पना सोरेन के सहारे संगठन को मजबूत किया जाए. खासकर आधी आबादी के बीच कल्पना सोरेन को आगे करके पार्टी अपनी पैठ मजबूत कर सकती है।

Leave a Reply