रांची: जनजातीय गौरव दिवस के कार्यक्रम को लेकर बुधवार को मुख्य सचिव, गृह सचिव व डीजीपी समेत अन्य अधिकारी खूंटी पहुंचे। जिसके बाद अधिकारियों ने बिरसा कॉलेज स्थित फुटबॉल स्टेडियम निर्माण कार्य और अस्थायी हेलीपैड का जायजा किया। PM Modi के 15 नवंबर को उलिहातु दौरे से पूर्व तैयारियां जोरों पर जारी है। लगातार अधिकारी उलिहातु और खूंटी में अयोजित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण ले रहे हैं।
