ईसाई आदीवासी अपने भासा संस्कृति और परंपराओं को मानते हैं और जानते है-विधायक नमन कोंगाड़ी

Spread the love

ठेठईटांगर प्रखंड अंतर्गत कोरोंजो में माननीय विधायक नमन कोंगाड़ी के द्वारा सांस्कृतिक नाच गान का प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार में मंदार एव सारी देकर प्रोत्साहित किया गया। विधायक नमन बिक्सल कोंगाड़ी ने अपने संबोधन में कहा कि ईसाई आदीवासी अपने भासा संस्कृति और परंपराओं को मानते और जानते है इसी बात को बताने और दिखाने के लिए आज मेरे द्वारा अपने पूरे विधानसभा में इस तरह का आयोजन किया जाता हैं। साथ ही विधायक नमन बिक्सल कोंगाड़ी ने आगे कहा कि भाजपा एवं झापा ऐनोस एक्का गुट मिल कर कई वर्षो तक शासन किये थे।

इनके द्वारा ईसाई विरोधी कई निति बना कर ईसाईयों को डराने एवं प्रताड़ित करने का काम किया गया था। जिसमें चर्चों को ध्वस्त करने का निति ईसाई पतिक चिन्ह क्रूसकाट और गोरोटो को उखाड़ फेकने का प्रस्ताव ईसाईयों के स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति को रोकने का निति डिलिस्टिंग निति को यह कहते हुए कि आदिवासी समुदाय के वैसे लोग जो ईसाई धर्म मानते के कारण अपने भाषा संस्कृति परंपराओं को भूल गए हैं इस कारण उन्हें आदिवासी सूची से बाहर किया जाए एवं नौकरियों में मिलने वाले आरक्षण और सरकारी सुविधाओं से वंचित करने अनुसूचित क्षेत्र में जनप्रतिनिधियों के पदों से वंचित करने एवं CNT Act कानून सेभी बाहर करने का निति बनाया गया था। जिसे मेरे एवं कुछ को सामुहिक प्रयासों से खत्म किया गया। आगे उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने बीते दस सालों में एक समुदाय को दूसरे समुदाय से लड़ाने का काम किया है. चुनावों में मोदी जी संविधान को खत्म करने की बात कर रहे थे, लेकिन देश की जनता ने उनको जवाब दिया है।

मोदी केवल अडानी और अंबानी के लिए काम करते हैं, वह देश के गरीबों के लिए काम नहीं करते हैं। बीजेपी अयोध्या में हार गई, वे उत्तर प्रदेश के बहुत सा सीट हार गए। जैसे बनारस में नरेन्द्र मोदी पिछले बार 3 लाख वोट से जीते थे और इस बार 1.5 लाख वोट से ही जीत पाया जबकि नरेन्द्र मोदी 3 राउंड तक आपने लोकसभा से पिछे भी चल रहे थे। साथ ही बनारस के अगल बगल के सभी सीट को हार गए। वे हार गए क्योंकि वे भारत के विचार पर हमला कर रहे थे। हमारे संविधान में भारत को राज्यों का संघ कहा गया है। भारत राज्यों, भाषाओं, इतिहास, संस्कृति, धर्म और परंपराओं का एक संघ है। आप सभी ने फोटो देखी होगी कि नरेंद्र मोदी ने संविधान को अपने माथे से लगा रखा है। ये देश की जनता ने करवाया है।

देश के प्रधानमंत्री को जनता ने संदेश दिया है कि आप संविधान के साथ छेड़छाड़ नहीं कर सकते। मौके पर मौजूद जिला विधायक प्रतिनिधि रावेल लकड़ा, ठेठईटांगर प्रखंड अध्यक्ष अशफाक आलम,ठेठईटांगर प्रमुख विपिन पंकज मिंज, विधायक प्रतिनिधि जॉनसन डांग,मोहम्मद कारू, सुशील बोदरा,अल्पसंख्यक जिला सचिव जमीर हसन, पंचायत अध्यक्ष सूकवान जोजो, इशाक डुंगडुंग, राजेश डुंगडुंग, सुलेमान टोपनो, जोहान बारला, निरोज एक्का, सुशील एक्का, जीवन टोप्पो, सुमित सोरेंग, जीवन सोरेंग, निकोदिम ,सुमित डुंगडुंग, दुगन,जीवन समद, मंगलदास समद, सुनील केरकेट्टा, मानसिद डुंगडुंग, अनिल लकड़ा,आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply