CGL परीक्षा में गड़बड़ियों की CID जांच, रांची में 5000 से अधिक अभ्यर्थियों का प्रदर्शन।

Spread the love

CGL परीक्षा में हुई गड़बड़ी पर CM का बड़ा एक्शन दिए जांच के आदेश गड़बड़ियों की CID से जांच करने के निर्देश 21 और 22 सितंबर को हुई थी परीक्षाएं छात्रों ने लगाए थे गड़बड़ी के आरोप।

पिछले दिनों हजारीबाग में छात्रों ने किया था उग्र प्रदर्शन और आज भी कल 15 दिसंबर को रांची में होने वाले प्रदर्शन को लेकर छात्रों ने रखी है प्रेस वार्ता जिसे देखते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लिया है बड़ा फैसला।

संयुक्त स्नातक स्तरीय (सीजीएल) परीक्षा में हुई कथित गड़बड़ियों के खिलाफ छात्र आंदोलन कर रहे हैं. रविवार (15 दिसंबर) को राजधानी में जुटने वाले हैं. वह परीक्षा के बाद जारी रिजल्ट को रद्द करने की मांग कर रहे हैं. इस बीच राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कथित गड़बड़ियों की जांच का आदेश दे दिया है. मुख्यमंत्री के आदेश के बाद कार्मिक एवं प्रशासनिक विभाग ने आदेश जारी कर दिया है. आदेश के मुताबिक कथित गड़बड़ियों की जांच सीआईडी (अपराध अनुसंधान विभाग) करेगी.

जेएसएससी ने सीजीएल परीक्षा आयोजित की थी. गत 4 दिसंबर को जेएसएससी ने रिजल्ट का प्रकाशन भी कर दिया. जिसके बाद गड़बड़ियों के आरोप सामने आए. रिजल्ट को रद्द करने की मांग होने लगी. राज्य भर में अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन कर विरोध प्रदर्शन किया. इसे लेकर विपक्ष भी सरकार पर हमलावर है.

परीक्षा और रिजल्ट में गड़बड़ियों को लेकर जो आरोप लग रहे हैं, उसमें सबसे पहला आरोप यह है कि पहले दिन (21 सितंबर) जिन अभ्यर्थियों ने परीक्षा दिया, उनमें से बहुत कम सफल हुए हैं, जबकि जिन अभ्यर्थियों ने दूसरे दिन (22 सितंबर) को परीक्षा दिया, उनमें से अधिकांश को सफल घोषित किया गया. सफल अभ्यर्थियों में पहले व दूसरे दिन परीक्षा देने वालों की संख्या में भारी अंतर है.

सीजीएल परीक्षा और रिजल्ट में कथित गड़बड़ियों का मामला विधानसभा में भी उठा. विपक्ष ने आरोपों की जांच सीबीआई से कराने की मांग की. लेकिन सरकार के स्तर से इसे अस्वीकार करते हुए सीआईडी जांच का आदेश दिया गया है।

Leave a Reply