मधुकम में सिविल कोर्ट के अधिवक्ता गोपाल कृष्ण की चाकू मारकर हत्या

Spread the love

सिविल कोर्ट के अधिवक्ता गोपाल कृष्ण की
चाकू मारकर हत्या कर दी गयी.यह घटना शुक्रवार सुबह सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के मधुकम में हुई है.घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि अधिवक्ता गोपाल कृष्ण सुखदेव नगर थाना क्षेत्र स्थित अपने मधुकम आवास के पास खड़े थे. तभी एक व्यक्ति ने उनपर चाकू से हमला कर दिया. हमले में बुरी तरह घायल गोपाल कृष्ण को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. दिनदहाड़े अधिवक्ता की हत्या से वकीलों में काफी आक्रोश है. राँची सिविल कोर्ट के अधिवक्ता काफी गुस्से में हैं. सभी वकीलों ने विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया है।

Leave a Reply