सीएम चंपई सोरेन ने किया मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना का शुभारंभ

Spread the love

सीएम चंपई सोरेन ने रांची के मोरहाबादी मैदान में झारखंड मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने अबुआ आवास योजना के तहत रांची, गुमला और लोहरदगा के चयनित 24117 लाभुकों के बीच स्वीकृति पत्र का वितरण किया। इनमें रांची जिला के 13626, गुमला जिला के 7663 और लोहरदगा जिला के 3228 लाभुक शामिल हैं। इन लाभुकों के खाते में 72 करोड़ 35 लाख 10 हजार की राशि दी गई।

क्या है ग्राम गाड़ी योजना:-

गरीबों को मुफ्त परिवहन सेवा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना शुरू की गई है।

इस योजना के तहत पंचायतों को अनुमंडल से और अनुमंडल को जिला मुख्यालयों से जोड़ने का लक्ष्य है, ताकि गांव के बच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए आसानी से मुख्यालय पहुंच सकें। मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना के तहत चलने वाले बसों में छात्र-छात्राओं, दिव्यांगों, आंदोलनकारियों, वरिष्ठ नागरिकों और एचआईवी संक्रमितों को मुफ्त में यात्रा करने की सुविधा मिलेगी।

एसटी, एससी, ओबीसी को प्राथमिकता:-

ग्राम गाड़ी योजना के लाभार्थियों के चयन में एसटी, एससी और अन्य पिछडा वर्ग के लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी।

लाभुकों को नये वाहन खरीदने पर 5 वर्षो तक 5 प्रतिशत व्याज सब्सिडी मिलेगा। परमिट शुल्क, रजिस्ट्रेशन शुल्क, फिटनेस टेस्ट शुल्क और परमिट आवेदन सिर्फ एक रुपये में होगा। योजना का लाभ लेने के लिए वाहन मालिक अपने जिला के जिला परिवहन पदाधिकारी से संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply