सीएम हेमंत सोरेन ने अपने 49वें जन्मदिन पर गृहरक्षकों को दिया तोहफा, अब दैनिक पारिश्रमिक 1088 रुपये

Spread the love

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने अपने 49वें जन्मदिन पर होम गार्ड्स को बड़ा तोहफा दिया है. उन्होंने होम गार्डों (स्वयंसेवकों) को पुलिसकर्मियों के बराबर दैनिक ड्यूटी पारिश्रमिक देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इसके तहत अब गृहरक्षकों (स्वयंसेवकों) को पुलिसकर्मियों के समान दैनिक कर्तव्य पारिश्रमिक के रूप में एक हजार अट्ठासी रुपये प्रतिदिन की दर से भुगतान किया जाएगा।


झारखंड में कानून-व्यवस्था के काम में लगे गृहरक्षकों की संख्या 3527 हैवर्तमान में, होम गार्डों को 500 रुपये प्रति दिन की दर से पारिश्रमिक दिया जाता है। अब सीएम हेमंत सोरेन के प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद गृहरक्षकों (स्वयंसेवकों) को पुलिसकर्मियों के बराबर दैनिक ड्यूटी पारिश्रमिक के रूप में एक हजार अट्ठासी रुपये प्रतिदिन की दर से भुगतान किया जाएगा.

Leave a Reply