भ्रष्टाचार के खिलाफ मेरी सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति है।अंचल कार्यालयों में भ्रष्टाचार की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए मैंने सख्त कार्रवाई का आदेश दिया है ताकि आम जनों को कोई असुविधा नहीं हो और कोई भी भ्रष्टाचारी बचे नहीं।
राज्य के DGP समेत अन्य वरीय अधिकारियों को निर्देश दिया है कि ACB उड़न दस्ते का गठन कर लगातार सघन तरीके से अंचल एवं प्रखंड कार्यालयों का औचक निरीक्षण एवं छापेमारी करें।
जनता को त्वरित और पारदर्शी सेवाएं देना मेरा प्रथम लक्ष्य है। भ्रष्ट अधिकारियों के ख़िलाफ़ अब कठोर से कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।