मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट की तैयारी के संबंध में आम जनता से सुझाव/राय/विचार आमंत्रित करने के लिए अबुआ बजट पोर्टल और मोबाइल ऐप लॉन्च किया। इस मौके पर मंत्री राधाकृष्ण किशोर, मंत्री सुदिव्य सोनू, मुख्य सचिव अलका तिवारी समेत कई अधिकारी मौजूद थे. मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि जनभागीदारी और जनभागीदारी से हम राज्य को सतत विकास की ओर ले जायेंगे. उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर जनता से राज्य के आगामी अबुजा बजट के लिए अपने बहुमूल्य सुझाव देने की अपील की है।
