
रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपहरणकर्ताओं के चंगुल से दो मासूम बच्चों अंश और अंशिका को सुरक्षित मुक्त कराने पर रांची पुलिस और झारखंड पुलिस की टीम की खुलकर प्रशंसा की है। उन्होंने कहा कि दो मासूम जिंदगियों का इस तरह अपहरण होना बेहद अमानवीय है और यह सोचकर ही मन व्यथित हो जाता है कि कोई इंसान इतना नीचे कैसे गिर सकता है।

सीएम ने कहा कि व्यक्तिगत रूप से उनके लिए पिछले कुछ दिन काफी परेशान करने वाले रहे। शुरुआत में इस मामले में सफलता नहीं मिल पा रही थी, लेकिन जिस सूझबूझ और पेशेवर तरीके से रांची पुलिस ने दूसरे राज्य में हुई इसी तरह की घटनाओं के तार जोड़ते हुए अपराधियों तक पहुंच बनाई और बच्चों को सुरक्षित मुक्त कराया, वह सराहनीय है।
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि यह जांच अभियान यहीं समाप्त नहीं होगा। आगे भी राज्य के भीतर और राज्य से बाहर घटित ऐसी घटनाओं की गहन पड़ताल की जाएगी और इस संगठित अपराधी गिरोह की कमर तोड़ने के लिए कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।

उन्होंने रांची पुलिस के साथ-साथ झारखंड पुलिस की पूरी टीम को उनकी तत्परता और कार्यकुशलता के लिए बधाई दी और बच्चों अंश व अंशिका के परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
