सीएम हेमंत सोरेन 12 जुलाई को पीजीटी शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे।

Spread the love

सीएम हेमंत सोरेन 12 जुलाई को पीजीटी शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे. नियुक्ति पत्र वितरण समारोह दोपहर 12-30 बजे धुर्वा के प्रभात तारा मैदान में शुरू होगा.  इस कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री रामेश्वर उराँव और सत्यानंद भोक्ता भी मौजूद रहेंगे.  पहले नियुक्ति पत्र वितरण समारोह 3 जुलाई को होना था, लेकिन 3 जुलाई को ही पूर्व सीएम चंपई सोरेन ने इस्तीफा दे दिया था।



समारोह में गणित, इतिहास, हिंदी, अर्थशास्त्र, संस्कृत, अंग्रेजी और वाणिज्य के शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिये जायेंगे.  पीजीटी शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया साल 2022 में शुरू हुई थी. पहले चरण में करीब 1000 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपे जा चुके हैं.  कुल 3120 प्लस टू शिक्षकों की नियुक्ति होनी है।

Leave a Reply