सीएम हेमंत का पीएम मोदी को पत्र, बकाया 1.36 लाख करोड़ रुपये दिलाने की मांग

Spread the love

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. उन्होंने अपने पत्र में केंद्रीय कोल कंपनियों पर झारखंड का 1.36 लाख करोड़ बकाया राशि दिलाने मांग की है. सीएम हेमंत सोरेन ने बकाया राशि का भुगतान करने के लिए पीएम मोदी को दो विकल्प दिया है. पहला जब तक बकाया राशि का भुगतान किस्तों में नहीं हो जाता, तब तक कोल इंडिया और उसकी सहायक कंपनियों को ब्याज राशि का भुगतान करना शुरू किया जाये. वहीं दूसरा भारतीय रिजर्व बैंक में कोल इंडिया के खाते में जमा राशि से झारखंड राज्य को सीधे डेबिट कराया जाये. जैसा कि झारखंड राज्य बिजली बोर्ड के साथ डीवीसी के बकाया मामले में किया गया था।

Leave a Reply