सीएम करेंगे जनता से सीधा संवाद, वीडियो कॉल से रख सकेंगे अपनी बात ।

Spread the love

रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अब आम जनता से सीधे संवाद करेंगे। मुख्यमंत्री आवास में जल्द ही अत्याधुनिक टू-वे कम्युनिकेशन सिस्टम तैयार किया जा रहा है, जिसके माध्यम से लोग वीडियो कॉल के जरिए मुख्यमंत्री से अपनी समस्याएं, सुझाव और शिकायतें सीधे साझा कर सकेंगे।


यह व्यवस्था राज्य सरकार और जनता के बीच की दूरी को कम करने की दिशा में एक अहम पहल मानी जा रही है। शुरुआती चरण में कुछ चयनित जिलों से इस प्रणाली की शुरुआत की जाएगी, बाद में इसे पूरे राज्य में विस्तार देने की योजना है।


इस सिस्टम के तहत जिला मुख्यालय, पंचायत भवन या तय केंद्रों से लोग वीडियो के माध्यम से मुख्यमंत्री से जुड़ सकेंगे। इससे शिकायतों के त्वरित निस्तारण के साथ-साथ योजनाओं के क्रियान्वयन में भी पारदर्शिता आएगी।


सरकार का मानना है कि इस पहल से कागजों तक सीमित रहने वाली शिकायतों की जगह अब वास्तविक समस्याएं सीधे मुख्यमंत्री तक पहुंचेंगी। इससे लापरवाही पर रोक लगेगी और अधिकारियों की जवाबदेही भी तय होगी।


ग्रामीण और दूर-दराज़ इलाकों के लोगों को इस व्यवस्था से सबसे अधिक लाभ मिलने की उम्मीद है, क्योंकि अब उन्हें अपनी बात रखने के लिए राजधानी तक आने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Leave a Reply