सीएमपीडीआई के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री मनोज कुमार ने आज मुख्यालय-रांची एवं क्षेत्रीय संस्थान-3, रांची के कर्मियों को ‘‘स्वच्छता शपथ’’ दिलाकर विशेष अभियान 5.0 की शुरूआत की। इस अवसर पर महाप्रबंधक (समन्वय) श्री राजीव कुमार सिन्हा,
मुख्यालय-रांची एवं क्षेत्रीय संस्थान-3, रांची के महाप्रबंधक व विभागाध्यक्षगण, वरीय अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।

यह अभियान दो चरणों में आयोजित किया जाएगा। प्रारंभिक चरण 15 सितम्बर से 30 सितम्बर, 2025 और कार्यान्वयन चरण 02 अक्टूबर से 31 अक्टूबर, 2025 चलेगा। इस अभियान में आधुनिक सफाई पद्धतियों, कार्यालय स्थलों के इष्टतम उपयोग, ई-कचरे के वैज्ञानिक प्रबंधन, समावेशिता, नागरिक-केंद्रित दृष्टिकोण और सभी कार्यालयों में कार्यस्थल की स्थिति में सुधार पर केंद्रित होगा।
इन पहलों के माध्यम से सीएमपीडीआई एक स्वच्छ, अधिक कुशल और समावेशी कार्य वातावरण के निर्माण के लिए अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है, जो महात्मा गांधी जी के एक स्थायी और प्रगतिशील भविष्य के दृष्टिकोण में योगदान देता है।
