सीएमपीडीआई को मिला नया नेतृत्व: चौधरी शिवराज सिंह ने CMD का पदभार संभाला ।

Spread the love

रांची : सीएमपीडीआई को नया अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक मिल गया है। श्री चौधरी शिवराज सिंह ने आज सीएमपीडीआई के सीएमडी के रूप में विधिवत पदभार ग्रहण किया।


श्री सिंह को कोयला उद्योग में 35 वर्षों से अधिक का समृद्ध अनुभव प्राप्त है। पदभार ग्रहण करने से पूर्व वे सीएमपीडीआई में विशेष कार्यभार अधिकारी के रूप में कार्यरत थे। इसके साथ ही उन्होंने कोल इंडिया लिमिटेड और नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड में कई महत्वपूर्ण दायित्वों का सफल निर्वहन किया है।


श्री शिवराज सिंह ने वर्ष 1990 में आईआईटी (बीएचयू), वाराणसी से खनन इंजीनियरिंग में बी.टेक की डिग्री प्राप्त की और उसी वर्ष एनसीएल से अपने करियर की शुरुआत की। उन्हें ओपनकास्ट माइन प्लानिंग, परियोजना प्रबंधन, कारपोरेट प्लानिंग और एंटरप्राइज रिस्क मैनेजमेंट में गहरी विशेषज्ञता हासिल है।


सीआईएल में अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने मुख्य जोखिम अधिकारी और कारपोरेट प्लानिंग डिविजन के प्रमुख के रूप में कार्य किया। सिंगरौली कोयला क्षेत्र के मास्टर प्लान के नेतृत्व सहित कई दीर्घकालिक योजनाओं में उनका योगदान उल्लेखनीय रहा है, जिससे कोयला उत्पादन क्षमता में ऐतिहासिक वृद्धि संभव हो सकी।


श्री सिंह ने अमेरिका, फ्रांस, जर्मनी, स्विट्जरलैंड सहित कई देशों में कार्यकारी शिक्षा और प्रबंधन प्रशिक्षण प्राप्त किया है। उनकी नियुक्ति से सीएमपीडीआई की माइन प्लानिंग, डिजाइन और तकनीकी नवाचार से जुड़ी रणनीतिक पहलों को नई दिशा मिलने की उम्मीद है, जिससे संपूर्ण कोयला उद्योग को लाभ होगा।

Leave a Reply