बोकारो जिला राजद महिला प्रकोष्ठ के अध्यक्ष स्व० हृदया देवी यादव जी का पार्थीव शरीर बोकारो जिला राजद कार्यालय सेक्टर 9 में पहुंचा उनके पार्थीव शरीर पर राजद का झंडा रखकर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।

उनके द्वारा दल एवं समाज के लिए किए गए कार्यों को याद कर दो मिनट का मौन धारण कर उनके मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई जिला अध्यक्ष बुद्ध नारायण यादव ने कहा की हमने जो जुझारू एवं संघर्षशील दल के प्रति समर्पित सच्चा नेता खोया है इससे दल को अपूर्णीय क्षति हुई है।

प्रदेश महासचिव घनश्याम चौधरी ने कहा की सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्था जिले में लचर है साथ ही 108 एम्बुलेंस सेवा में जरूरी सुविधाओं का अभाव है सरकर को इससे दुरुस्त करना चाहिए।
शोक सभा में श्रधांजलि अर्पित करने वालों में युवा राजद जिला अध्यक्ष संतोष गिरी वरिष्ठ नेता सीताराम यादव महासचिव अशोक यादव ललन यादव सुनीता देवी रूबी देवी जितेंद्र नारायण यादव बोढ़न यादव सचिदानंद कुमार विरेंद्र यादव मनोज यादव अजय यादव राजकुमार राय उमेश तिवारी संदीप पासवान भारत जी कुंदन कुमार गुप्ता रामजीत यादव राजदेव पाल उमाशंकर लाला यादव मिथलेश यादव मालती देवी राजकुमारी आशा देवी बिजली देवी आदि सैकड़ों की संख्या में लोग अपस्थित थे।