चतरा से 30 अप्रैल हजारीबाग एवं धनबाद में 1 मई को कांग्रेस प्रत्याशी अपना नामांकन करेंगे।

Spread the love

वक्त जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सोनाल शांति ने बताया कि चतरा लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी श्री के.एन. त्रिपाठी कल दिनांक 30 अप्रैल 2024 को चतरा समाहरणालय में अपराह्न 2:00 बजे नामांकन दाखिल करेंगे इसके पूर्व छात्र कॉलेज के सामने मैदान में 11:00 से आम सभा होगी। दिनांक 1 मई 2024 को हजारीबाग कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश भाई पटेल 12:30 बजे हजारीबाग समाहरणालय मे अपराह्न 12:30 नामांकन दाखिल करेंगे इसके बाद 1:00 बजे से जिला स्कूल मैदान हजारीबाग में आम सभा होगी। 1 में 2024 को धनबाद से कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती अनुपमा सिंह अपराह्न 1:00 बजे धनबाद समाहरणालय मे नामांकन दाखिल करेंगी इसके बाद 2:30 बजे से गोल्फ ग्राउंड धनबाद में आम सभा होगी।


उपरोक्त सभी नामांकन कार्यक्रम  में झारखंड के मुख्यमंत्री श्री चंपई सोरेन प्रदेश कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री राजेश ठाकुर कांग्रेस विधायक दल नेता माननीय आलमगीर आलम भी उपस्थित रहेंगे।
श्री शांति ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री राजेश ठाकुर के निर्देशानुसार इन सभी नामांकन कार्यक्रमों में पार्टी के प्रखंड से लेकर जिला और प्रदेश स्तर तक के पदाधिकारी निश्चित रूप से भाग ले और प्रत्याशियों का मनोबल बढ़ाएं और देश में संविधान के खिलाफ कार्य करने वाली भाजपा सरकार को चुनाव में सत्ता से बेदखल कर अपनी एकजुटता का परिचय दें।

Leave a Reply