पेसा नियमावली स्वीकृति पर कांग्रेस नेताओं ने मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से की मुलाकात, नववर्ष 2026 की दी शुभकामनाएं ।

Spread the love

रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में आज हेमन्त सोरेन से झारखंड प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान झारखंड प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी श्री के. राजू, प्रदेश अध्यक्ष श्री केशव महतो कमलेश एवं विधायक श्री राजेश कच्छप उपस्थित रहे।

मुलाकात के दौरान कांग्रेस नेताओं ने राज्य मंत्रिपरिषद द्वारा पेसा नियमावली को स्वीकृति दिए जाने पर मुख्यमंत्री को बधाई दी। उन्होंने कहा कि पेसा नियमावली की स्वीकृति से आदिवासी एवं अनुसूचित क्षेत्रों में स्थानीय स्वशासन को मजबूती मिलेगी और ग्राम सभाओं के अधिकार सशक्त होंगे।
इसके साथ ही मुलाकात के अवसर पर सभी नेताओं ने एक-दूसरे को नववर्ष 2026 के आगमन की अग्रिम शुभकामनाएं दीं और राज्य के समग्र विकास, सामाजिक न्याय एवं जनकल्याण की दिशा में निरंतर कार्य करने की प्रतिबद्धता दोहराई।

मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने भी सभी नेताओं को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं और कहा कि राज्य सरकार जनहित से जुड़े फैसलों के माध्यम से झारखंड को सशक्त और समृद्ध बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है।

Leave a Reply