प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा कांग्रेस के नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़े मनि लॉड्रिंग केस में यूपीए चेयरपर्सन श्रीमती सोनिया गांधी और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के उपर झूठे केस में चार्जसीट दर्ज करने के विरोध में कांग्रेस के राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन के तहत आज झारखंड में भी झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में ईडी कार्यालय का घेराव किया गया। सुबह 10 बजे से 02 बजे तक कांग्रेस के कार्यकर्ता, नेता, मंत्री ने नारेबाजी करते हुए ईडी कार्यालय किया। जहां एक सभा का भी आयोजन किया गया।

घेराव और सभा कार्यक्रम को संबोधित करने वालों में मुख्य रूप से अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के स्थायी आमंत्रित सदस्य और झारखंड प्रभारी के राजू, झारखंड के सह प्रभारी डॉ सिरिवेला प्रसाद, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, कांग्रेस विधायक दल नेता प्रदीप यादव, उपनेता राजेश कच्छप, कार्यकारी अध्यक्ष बन्धु तिर्की, जलेश्वर महतो, मंत्री डॉ इरफान अंसारी, सुबोधकांत सहाय, विधायक सुरेश बैठा, रामचन्द्र सिंह, नमन विक्सल कोंगाडी, अम्बा प्रसाद,, राजेश ठाकुर, डॉ प्रदीप बलमुचू केएन त्रिपाठी, गुंजन सिंह, आदि शामिल थे।
झारखंड प्रभारी के राजू ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा द्वारा लोकतंत्र और संविधान की हत्या बार-बार इस देश में की जा रही है, जिस मामले में हमारे नेता सोनिया जी एवं राहुल जी को क्लीन चिट मिल चुका है। उस मामले को फिर से इस लिए उठाया जा रहा है कि आगामी बिहार चुनाव, गुजरात के चुनाव, कांग्रेस पार्टी की सक्रियता से देश के प्रधानमंत्री बौखला गए हैं। राहुल गांधी जी के द्वारा लगातार सदन में जो रोजगार की बात, महंगाई की बात, किसानों की बात, देश की गिरती अर्थव्यवस्था की बात, अमेरिका द्वारा भारत में टैरिफ लगाने की बात को मुखर रूप से देश हित में उठाया जा रहा है। इससे पुरी केन्द्र की सरकार विचलित हो गई है और इस आवाज को दबाने का प्रयास ईडी के माध्यम से की जा रही है। लेकिन देश के प्रधानमंत्री को यह पता नहीं है यह गांधी परिवार है, जिसने देश के लिए इतनी कुर्बानियां दी है जितनी प्रधानमंत्री गिनती नहीं गिन सकती है ।

प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि जब जक देश के किसी राज्य में चुनाव आते हैं भाजपा की ईडी सक्रिय हो जाती है ताकि जनता की आवाज दबाई जा सके। उन्होंने कहा कि जितनी भ्रष्टाचारी है देश के प्रधानमंत्री ने उन तमाम लोगों को अपने दल में सम्मिलित कर रखा है और विपक्ष को कुचलने का प्रयास किया जा रहा है ताकि विपक्ष जन मुद्दों पर खामोश रहे और प्रधानमंत्री देश की संपत्ति अपने पूंजीपति मित्रों को बेचते रहे
झारखंड के सह प्रभारी डॉ सिरिवेला प्रसाद ने कहा कि विपक्ष के नेताओं की आवाज दबाना लोकतांत्रिक व्यवस्था पर कुठाराघात है। भाजपा नफरत फैलाकर देश को गुमराह कर रही है।
कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने कहा कि सोनिया गांधी, राहुल गांधी के खिलाफ चार्जसिट दाखिल करना प्रधानमंत्री और गृहमंत्री की ओर से बदले की राजनीतिक और धमकी के आलावा कुछ नहीं है और हम चुप नहीं रहेंगे। हम कल भी लड़े थे आज भी लड़ंेगे लेकिन लोकतंत्र को खत्म नहीं होने देंगे।
उपनेता राजेश कच्छपने कहा कियह केवल राजनीति से प्रेरित हैकांग्रेस पार्टी राहुल गांधी की सच्चाई से डरकर भाजपा ऐसी कार्रवाई कर रही है*उन्होंने कहा कि जब हम अंग्रेजों से नहीं डरे तो अंग्रेजों से माफी मांगने वाले इन भाजपाइयों के दमनकारी नीति से भी नहीं डरेंगे।

सभा का संचालन महानगर अध्यक्ष डॉ कुमार राजा तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ राकेश किरण महतो ने किया
घेराव कार्यक्रम में अनादि ब्रहम, प्रदीप तुलस्यान, रविन्द्र सिंह, राजीव रंजन प्रसाद, राकेश सिन्हा, सतीश पॉल मुंजनी, लाल किशोर नाथ शाहदेव, विनय सिन्हा दीपू, अमुल्य नीरज सोनाल शांति, सुरेन्द्र सिंह, अशोक चौधरी, जयशंकर पाठक, गजेंद्र सिंह शशिभूषण राय, जगदीश साहु, अभिलाष साहु, राजन वर्मा, ईश्वर आनंद, एम तौसीफ खलखो, बेलस तिर्की, निरंजन पासवान, केके गिरी, अरूण साहु, इन्दिरा तुरी, धर्मराज राम, , जगरनाथ साहु, राजू राम, शहबाज अहमद, फिरोज रिज्वी, योगेन्द्र सिंह बेनी, अर्चना मिश्रा सहित सैकड़ो कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल थे।