कांग्रेस विधायक दल की बैठक संपन्न, मानसून सत्र को लेकर बनाई गयी रणनीति

Spread the love

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत मानसून सत्र के पहले कांग्रेस विधायक दल की बैठक विधायक दल के नेता श्री प्रदीप यादव की अध्यक्षता में कांग्रेस भवन में संपन्न हुई।
बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री केशव महतो कमलेश एवं प्रदेश कांग्रेस प्रभारी डॉक्टर सीरीबेला प्रसाद उपस्थित थे।
बैठक प्रशासन बताता हूं को संबोधित करते हुए श्री प्रदीप यादव ने कहा की चुनाव आयोग द्वारा आम लोगों के मतदान के अधिकार को छिनने की कोशिश के तहत कराये जा रहे है एस आइ आर का विरोध कांग्रेस झारखंड मे भी करेगी।

उन्होंने कहा की हमारी पूरी हमारी कोशिश होगी कि महागठबंधन की ओर से विधानसभा में ऐसा यार के विरोध में प्रस्ताव पास कराया जाए और झारखंड में इसका पुरजोर विरोध हो ताकि पूरे देश में संदेश जाए की फिर आम लोगों के अधिकारों के खिलाफ है यह संविधान प्रदत्त आम जनता के अधिकारों को कुचलने की कवायद है। सत्र के दौरान विपक्ष की क्या भूमिका होगी यह हम देखेंगे, सत्र में अनुपूरक बजट भी आने वाला है उसकी तैयारी पर भी चर्चा की गई है, विपक्ष द्वारा सत्र के दौरान उठाए जाने वाले मुद्दों पर भी चर्चा हुई।
बैठक में कांग्रेस विधायक दल उप नेता राजेश कच्छप, वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर,शिल्पी नेहा तिर्की,डॉ रामेश्वर उरांव, अनूप सिंह,रामचंद्र सिंह,ममता देवी,सोनाराम सिंकू, नमन विक्सल कौनगाड़ी, भूषण बारा, श्वेता सिंह,निशत आलम उपस्थित थे।

Leave a Reply