लगातार बारिश से किसानों को चेहरे पर खुशी देखने को मिल रही है, किसान अपने अपने खेतों में रोपाई शुरू कर दिए है, इसी बीच खिजरी से कांग्रेसी विधायक राजेश कच्छप भी आपने नामकुम स्थित पैतृक गांव चेने लुपुगंटोली के अपने खेत में हल बैल लेकर खेती करने खेत में उतर गए।आपने व्यस्तम कार्यक्रम के बीच विधायक राजेश कच्छप परिवार के सदस्यों के साथ खेती करते दिखे।
लोकप्रिय विधायक राजेश कच्छप अपने पैतृक गांव लुपुगंटोली में खेत पर हल जुताई करते हुए।

विधायक ने कहा सरना मां प्राकृतिक मां की कृपा से अच्छी बारिश होगी जिससे किसान भाई, बहनों, बन्धओं को अच्छी लाभ होगी। बता दे आपको पिछले वित्तीय वर्ष 22 में सबसे पहले झारखण्ड में सुखाड़ की समस्या पर आवाज बुलंद करने वाले विधायक राजेश कच्छप ही थे । पिछले दिन झारखण्ड सरकार के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख से सुखाड़ की चर्चा भी उन्होंने ही किये थे।