हिंडनबर्ग रिपोर्ट की संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से जांच कराने की मांग को लेकर गुरुवार को देशभर में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन जारी है. इसी कड़ी में कांग्रेस ने रांची में भी प्रदर्शन किया. झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से झारखंड कांग्रेस विधायक रामेश्वर ओरांव की मौजूदगी में ईडी कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया गया. इसमें सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे. इस प्रदर्शन में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर और नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश भी शामिल होंगे
