मांडर से माकपा प्रत्याशी कीर्ती सिहं मुंडा ने किया नामांकन

Spread the love

मांडर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की प्रत्याशी और शहीद सुभाष मुंडा की पत्नी कीर्ती सिहं मुंडा ने बुधवार को निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष पार्टी प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया. इससे पूर्व अपने सैकड़ों समर्थकों की उपस्थिति में दलादिली चौक पर लगी सुभाष मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए जीत का संकल्प लिया. जिसके बाद पिस्का मोड़ से राजभवन तक दर्जनों बाइक और छोटी वाहनों के साथ नामांकन जुलूस निकाला गया।

जिसमें सुभाष मुंडा के अरमानों को पूरा करने के लिए  कीर्ती सिंह मुंडा को विजयी बनायें, मांडर से माफिया राज खत्म करो, सीपीएम उम्मीदवार की जीत की गारंटी करो आदि नारे लगाए जा रहे थे. नामांकन के बाद मिडिया को सम्बोधित करते हुए माकपा प्रत्याशी कीर्ती सिहं मुंडा ने कहा कि यह चुनाव मैं मांडर की जनता की मांग पर लड़ रही हूं. मेरे पति लाल झंडे के सिपाही थे. लाल झंडा गरीब, मजदूर, किसान, आदिवासी, दलितों के हक की लड़ाई का झंडा है. इसलिए मांडर की आम जनता की आवाज विधानसभा में पहुंचाने के लिए वहां की जनता हमें भरपूर आशिर्वाद देगी. सुभाष मुंडा जी की राजनीति हत्या की गई थी, जिसका बदला मांडर की जनता सीपीआईएम को जीता कर लेगी. इस अवसर पर कपिल महतो, सम्मीउल्ला मंसूरी, अमित मुंडा, बुधराम उरांव(मुखिया),नीतू मुण्डा ,सुमित्रा टाना भगत, बलराम मुण्डा,भरत मुण्डा शिबना उरांव, अशोक उरांव सहित सैकड़ों पार्टी समर्थक व कार्यकर्ता मौजूद थे

Leave a Reply