रांची। रांची में आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 मैच होगा। JSCA की पिच पर होने वाले मुकाबले को लेकर दोनों टीमें तैयार है। हार्दिक पांडंया की अगुवाई में टीम पहली बार मैच खेलने उतरेगी। पिच रिकार्ड और मनोबल दोनों भारतीय टीम के साथ है। वनडे मैच में जीत से भारतीय टीम जहां उत्साहित है, वहीं पिच का रिकार्ड भी भारतीय टीम के साथ है। टी-20 मैच सीरीज और जेएससीए स्टेडियम में इंडियन टीम के रिकार्ड की बात करें तो जेएससीए का रिकॉर्ड टी-20 सीरीज के लिए हमेशा से भारत के पक्ष में रहा है। यहां अब तक के मैच के पुराने रिकॉर्ड को देखें तो अब तक जितने भी मैच खेले गए हैं, उन सभी में भारत ने जीत हासिल की है। झारखंड से इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखने वाले इशान किशन चार महीने के अंदर दोबारा अपने होम ग्राउंड में अंतरराष्ट्रीय मैच खेलते दिखेंगे।
क्रिकेट प्रेमियों के बीच इस मैच को लेकर काफी उत्साह है। तीन दिनों तक बेचे गए टिकट खरीदने के लिए न केवल रांची शहर बल्कि राज्य के विभिन्न जिलों से लोग आए और घंटों टिकट के लिए खड़े रहे। उनके टिकट काउंटर पर घंटों खड़े रहने की जिद बताती है कि इस मैच को लेकर लोगों में काफी उत्साह है। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में पहली बार रांची में यह मैच हो रहा है। इसमें 6 नए चेहरे भी हैं। इन चेहरों पर खेल प्रेमियों की काफी नजर है। वहीं खेल प्रेमियों की उम्मीदें भी इन नए खिलाड़ियों पर टिकी हुई है।