29 नवम्बर को सांस्कृतिक कार्यक्रम व 30नवम्बर को जतरा महोत्सव ।

Spread the love

चेटे-पंचायत क्षेत्र कुम्बाटोली में 30 Nov को लगने वाला “ऐतिहासिक 22 पड़हा शक्ति खुटा सांगा पड़हा जतरा महोत्सव-2023” की तैयारियों के लिए समिति के मुख्य संरक्षक सह आदिवासी सेना-केन्द्रीय अध्यक्ष,अजय कच्छप के नेतृत्व में बैठक का आयोजन किया गया।

अवसर पर अजय कच्छप ने कहा कि, “ऐतिहसिक 22 पडहा शक्ति खुटा सांगा पडहा जतरा महोत्सव-2023” का आयोजन इस वर्ष से दो दिवसीय व ऐतिहासिक होगा। यह जतरा स्थल का जतरा शक्ति खुटा आदिवासियों की एकता के पहचान का प्रतीक है। जिसमें झूला,ब्रेकडांस,ड्रेगन,छोटा झूला,मिठाई दुकान आदि चीज़ें होंगी। बैठक में अशोक लोहरा व बिरसा लोहरा,केन्द्रीय सरना समिति-उपाध्यक्ष-मानू तिग्गा,पूर्व अध्यक्ष-विजय कच्छप,उपाध्यक्ष-रविन्द्र तिर्की आदि उपस्तिथ थे।

Leave a Reply