बाबा विद्यापति स्मारक समिति कार्यालय में मां जानकी की पूजा अर्चना की गई! समिति के लेखानंद झा जी की आकस्मिक निधन हो जाने के कारण धूमधाम से पूजा अर्चना और सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थगित कर दी गई थी आज बहुत ही साधारण तरीके से मां जानकी की माल्यार्पण कर धूप अगरबत्ती एवं मिठाई आदि का भोग लगाकर पूजा अर्चना की गई।

आज के कार्यक्रम में पंडित जी श्री संतोष मिश्रा जी एवं यजमान के रूप में समिति के अध्यक्ष जयन्त झा थे समिति द्वारा पूजा अर्चना करने के बाद सभी भक्त जनों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया और साथ ही एक घोषणा की गई कि कल दिनांक 18 मई 2024 संध्या 6:00 बजे से लेखानंद झाजी के द्वादश कार्यक्रम को मनाया जाएगा जिसमें स्वर्गीय लेखानंद झाजी के आत्मा के शांति के लिए शोक सभा का आयोजन किया गया साथ ही मैथिली समाज के प्रबुद्ध सदस्य गण के बीच ब्रह्म भोज का आयोजन किया गया है यह कार्यक्रम संध्या 6:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक चलने की पूरी संभावना है आज के कार्यक्रम में समिति के कार्यकारी अध्यक्ष जयन्त झा मृत्युंजय झा संतोष मिश्रा श्याम किशोर चौबे बॉबी शर्मा, विनीत शर्मा विष्णु सिंघानिया उदित नारायण ठाकुर दिलेन्द्र कुमार शर्मा आदि मौजूद थे उक्त जानकारी समिति के कार्यकारी अध्यक्ष जयन्त झा ने दी।
