गिरिडीह पुलिस ने साइबर अपराध के खिलाफ कार्रवाई की है. वहीं न्यूड वीडियो कालिंग का झांसा देकर ठगी करने वाले एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है. वह लोगों से कैश बैक दिलाने के अलावा फर्जी सिम और खाता भी उपलब्ध कराने का काम करता था. बता दें कि वह Sduko aap के माध्यम से लड़की से न्यूड वीडियो कॉलिंग करवाने और लड़की उपलब्ध कराने का झांसा देकर लिंक भेजता था. एसपी गिरिडीह को गुप्त सूचना मिली थी कि गपैय में एक साइबर अपराधी आम लोगों से ठगी कर रहा है. सूचना के आधार पर आबिद खान पुलिस उपाधीक्षक साइबर के नेतृत्व में टीम गठित की गई. टीम ने छापामारी करते हुए 1 साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया. उसकी पहचान सोनू कुमार वर्मा के रूप में की गई है. सोनू का आपराधिक इतिहास भी रहा है. वह वर्ली मुम्बई के साइबर केस में भी जेल जा चुका है. वहीं अधिकारियों की माने तो यह साइबर ठग करोड़पति है. इसकी संपत्ति की जांच के लिए संबंधित विभाग को भी पत्र लिखा जाएगा।