झारखंड के मुख्य सचिव एल. खियांग्ते का साइबर अपराधियों ने फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट बनाया

Spread the love

झारखंड पुलिस साइबर क्राइम को रोकने के लिए लगातार कोशिश कर रही है, लेकिन इस पर लगाम नहीं लग पा रही है. साइबर गिरोह के लोग ठगी करने के एक से बढ़कर एक तरीके ढूंढ रहे हैं. हद तो तब हो गई जब साइबर अपराधियों ने झारखंड के मुख्य सचिव एल. ख्यांगते का फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट बनाकर ठगी करने की कोशिश की गई. साइबर अपराधियों ने मुख्य सचिव एल से 8604244052 नंबर से संपर्क कियावे ख्यांगते के नाम से व्हाट्सएप बनाकर आम लोगों को धोखा देने की कोशिश कर रहे हैं।



फोटो चुराकर बनाएं फर्जी प्रोफाइल:-

साइबर अपराधी फेसबुक और व्हाट्सएप अकाउंट से फोटो चुराकर फर्जी प्रोफाइल बनाते हैं। इस फर्जी प्रोफाइल के जरिए वे यूजर के परिचितों से पैसे की मांग करते हैं। कई बार अपराधी फेसबुक को हैक करके यूजर की प्रोफाइल का इस्तेमाल कर लेते हैं और यूजर को पता भी नहीं चलता। सॉफ्टवेयर का उपयोग करके विदेशी या अज्ञात नंबरों से व्हाट्सएप पर फर्जी प्रोफाइल बनाई जाती है और परिचितों से पैसे की मांग की जाती है। व्हाट्सएप पर भी ठगी की कोशिश में फेसबुक या अन्य सोशल साइट्स का सहारा लेकर दोस्तों या परिचितों के मोबाइल नंबर हासिल कर लिए जाते हैं।

Leave a Reply