पुलिस अधीक्षक देवघर अजीत पीटर डंगडुंग के निर्देशन मे साइबर डीएसपी राजा मित्रा के नेतृत्व में साइबर पुलिस पथरोल थाना क्षेत्र से 02 साइबर अपराधी को गिरफ़्तार किया गया है।इन साइबर अपराधियों की जाँच में यह स्पष्ट हुआ है कि ये फर्जी बैंक अधिकारी/कृषि पदाधिकारी /कस्टमर केयर पदाधिकारी/फ़र्ज़ी क्रेडिट कार्ड पदाधिकारी/एच पी गैस पदाधिकारी बनकर साइबर अपराध किया करते थे।इस दौरान कुल 04 मोबाइल,07सीम सीज एवं 40000/रुपया नगद बरामद किया गया है।इसमें प्रतिबिंब आधारित कुल 05 प्रतिबिंब सीम भी हैं।
दिनांक 20/11/23 से प्रतिबिंब ऐप की शुरुआत के बाद अब तक देवघर ज़िले में *पूरे राज्य में सबसे अधिक 515साइबर अपराधी की गिरफ़्तारी हुई है।*इस दौरान 799 मोबाइल,1177 सीम ज़ब्त,जिसमे प्रतिबिंब ऐप आधारित 139 सीम ज़ब्त किए गए हैं।