सोमवार को नामकुम सदाबहार चौक के पास प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर प्रशासन ने लाठीचार्ज किया. इसको लेकर रांची डीसी और एसएसपी ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी. रांची डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि जेएसएससी सीजीएल के सफल अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन 16 दिसंबर से होना था. उन्हें सूचना मिली कि कुछ अभ्यर्थी अपने दस्तावेज फाड़कर जेएसएससी कार्यालय में प्रदर्शन करने वाले हैं. जिसे लेकर एसडीओ ने परिसर में धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा जारी कर दी ।

सोमवार को जब दस्तावेज सत्यापन का काम चल रहा था, तो देवेन्द्र महतो के नेतृत्व में 200 प्रदर्शनकारी नामकुम बाजार से सदाबहार चौक तक पहुंच गये थे. वहां मौजूद मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी के समझाने के बाद भी सड़क जाम थी और दस्तावेज सत्यापन के लिए आने वाले छात्र-छात्राएं प्रभावित हो रहे थे. जिसके बाद प्रशासन ने हल्का बल प्रयोग किया. साथ ही, देवेन्द्र महतो और उनके दो सहयोगी मधु रजक और मनोज महतो को भी हिरासत में लिया गया.
कानून-व्यवस्था प्रभावित हुई तो होगी उचित कार्रवाई : एसएसपी
रांची के एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि बल प्रयोग से पहले प्रदर्शनकारियों से गिरफ्तारी के बारे में पूछा गया, लेकिन उन्होंने हंगामा कर दिया. उन्होंने कहा कि जेएसएससी कार्यालय में हुए पिछले प्रदर्शन में इन प्रदर्शनकारियों की संलिप्तता की भी जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि तथ्यों और सबूतों के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने सभी से अनुरोध किया कि कोई भी हिंसक प्रदर्शन न करें.