रांची सिविल कोर्ट के वकील गौरेश चंद्र झा पर जानलेवा हमला हुआ है. इस हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. प्राथमिक उपचार के बाद गौरेश चंद्र झा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक, गौरेश का अपने मोहल्ले के कुछ लोगों से किसी विवाद को लेकर विवाद हो गया था. इसके बाद उन्होंने गौरेश पर हमला कर दिया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. जिस अधिवक्ता पर हमला हुआ वह अरगोड़ा थाना क्षेत्र के हाउसिंग कॉलोनी में रहते हैं. इस घटना की जानकारी अरगोड़ा थाने को भी दे दी गयी है. घटना के बाद रांची सिविल कोर्ट के वकीलों में गुस्सा है।