अत्यधिक डिप्रेशन में जाने से सहायक आरक्षी निरंजन प्रसाद गुप्ता उम्र 29 वर्ष पिता शिव प्रसाद ग्राम मोरबे थाना मांझियाव जिला गढ़वा का अत्यधिक चिंता करने से मृत्यु हो गई है इस खबर को सुनकर सभी सहायक पुलिस में शोक की लहर है सभी ने अपने नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी।



