इंडिया डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस ‘इण्डिया’ की बैठक अल्बर्ट एक्का चौक स्थित सीपीआई कार्यालय में हुई। पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत 21-09-2023 को एचईसी को बचाने के लिए दिल्ली के जंतर मंतर पर आयोजित धरना कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विचार विमर्श किया गया। निर्णय लिया गया कि 18 तारीख से ही दिल्ली के लिए निकलेंगे। दिल्ली जाकर इंडिया गठबंधन दलों के सांसदों को निमंत्रित करेंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए राज्यसभा सांसद डॉ महुआ माजी, राज्यसभा सांसद खीरू महतो दिल्ली में हीं डटे हुए हैं।

बैठक में पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, माले के केन्द्रीय सदस्य सुभेन्दु सेन, झामुमो के जिला सचिव डॉ हेमलाल कुमार मेहता हेमू, सीपीआई के जिला सचिव अजय सिंह, झामुमो के जीत गुप्ता, आरजेडी के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र महतो, प्रदेश के उपाध्यक्ष राजेश यादव, जदयु के प्रदेश महासचिव श्रवण कुमार, प्रदेश प्रवक्ता सागर कुमार, आप प्रभारी संतोष कुमार रजक, डॉ अविनाश नारायण, टीएमसी के जिला अध्यक्ष प्रकाश साहु, यूनियन के नेता भवन सिंह, रामचन्द्रन, दिलीप सिंह आदि शामिल थे।