बता दें कि 9 और 10 सितंबर को होने वाले इस सम्मेलन में 29 देश के राष्ट्र अध्यक्ष प्रधानमंत्री और प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे।
इस सम्मेलन से एक दिन पहले शुक्रवार की शाम नई दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बीच द्विपक्षीय वार्ता होने जा रही है। बता दें कि शिखर सम्मेलन से पहले इन दोनों नेताओं की वार्ता कई मायने में अहम है ।
इससे वैश्विक राजनीति और रणनीति की दिशा भी तय होगी दोनों नेताओं के स्वच्छ ऊर्जा व्यापार उच्च प्रौद्योगिकी रक्षा जैसे क्षेत्रों में जारी द्विपक्षीय सहयोग की समीक्षा की उम्मीद है।
दोनों विश्व की गंभीर चुनौतियों से निपटने पर भी चर्चा कर सकते हैं वही वाइट हाउस ने बाइडेन की यात्रा व नई दिल्ली में g20 शिखर सम्मेलन को लेकर उत्साहित है। इस बीच अमेरिकी एवं चीन ने भी अफ्रीकी संघ को g20 में शामिल करने का समर्थन किया है।
वहीं दूसरी तरफ भारत ने अमेरिका के लगभग आधा दर्जन उत्पादों पर 2019 में लगाया गया अतिरिक्त शुल्क हटा दिया है। अमेरिका द्वारा भारत के कुछ इस्पात और एल्यूमीनियम उत्पादों पर शुल्क बढ़ाने के फैसले के जवाब में यह कदम उठाया गया था। इन उत्पादों में चना दाल मसूर दाल सब छिलके वाला अखरोट और ताजा या सुखा बादाम के साथ ही छिलके वाले बादाम शामिल है।
इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को इंडोनेशिया की राजधानी में 20वे आसियान भारत शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेते हुए अपने संबोधन में मोदी ने कहा है कि मुक्त और खुले हिंद प्रशांत क्षेत्र की प्रगति और ग्लोबल साउथ की आवाज को बुलंद करना सभी के साझाहित में है। आसियान भारत की हिंद प्रशांत पल में एक प्रमुख स्थान रखता है और नई दिल्ली इसके साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करने के लिए प्रतिबद्ध है।
मिली जानकारी के मुताबिक अमेरिका के राष्ट्रपति जो बिडेन के अलावा फ्रांस के राष्ट्रपति इमानुएल माइक्रो, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बनिज, जर्मनी के चांसलर ओलाफ़ सोल्ज, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा और ब्राजील के राष्ट्रपति लुइस इनासियो लूला दा सिल्वा उन भी G20 नेताओं में से है जो इस शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।
वहीं अगर बात की जाए तो भारतीय वायु सेवा के विंग कमांडर गजेंद्र ने गुरुवार को 10000 फीट से स्काई ड्राइविंग करते हुए g20 का झंडा फहराया झंडा फहराने का वीडियो भारतीय वायुसेना ने ट्विटर पर शेयर किया है। बता दे की g20 समिट में 29 देश के राष्ट्रीय अध्यक्ष शामिल होंगे जिनका सुरक्षा के लिए देशभर के डेढ़ लाख जवान तैनात किए गए हैं दिल्ली में।