उपायुक्त ने रांची के 9 अंचल अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा है. जिन अंचल अधिकारियों को नोटिस जारी किया गया है, उनमें रातू, मांडर, नामकुम, कांके, हेहल, रांची सिटी, बड़गाईं, ओरमांझी और अरगोड़ा के सीओ शामिल हैं।

यह जानकारी उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा के कार्यालय ने दी है. उपायुक्त कार्यालय ने कहा है कि इन सभी अधिकारियों को नोटिस जारी करते हुए 2 दिनों के भीतर स्पष्टीकरण देने को कहा गया है. दाखिल-खारिज सहित कई कार्यों में देरी के कारण उपायुक्त ने इन अंचलों के अधिकारियों को नोटिस जारी किया है.