आंदोलन में लाठीचार्ज और झारखंड हाई कोर्ट द्वारा रिजल्ट रोक आदेश के बाद सचिव सुधीर गुप्ता का वायरल ऑडियो से साबित होता है कि एक संवैधानिक पद में होते हुए वह माननीय हाई कोर्ट के निर्देश का अपमान करने वाला, जेएसएससी नियमावली को तार तार करने वाला ,दलाल का सपोर्टर , संविधान को अपमान करने वाला झारखंड विरोधी भ्रष्ट व्यक्ति है।
कड़की ठंड में जेएसएससी सीजीएल एग्जाम धांधली का मामला का तापमान बढ़ता जा रहा है।
जेएसएससी सीजीएल एग्जाम धांधली मामला पर माननीय मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन सीआईडी जांच का आदेश दिया, माननीय हाई कोर्ट अगले आदेश तक रिजल्ट रोक का आदेश दिया हैं, तो वहीं इसी मामले पर सम्पूर्ण झारखंड के छात्र – छात्राएं छात्र नेता देवेन्द्र नाथ महतो के नेतृत्व में आंदोलन कर रहें हैं, नेतृत्वकर्ता देवेंद्र नाथ महतो पर पुलिस बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज कर गिरफ्तारी का मामला ठंड भी नहीं हुआ है और इधर जेएसएससी सचिव सुधीर गुप्ता का वायरल ऑडियो झारखंड में सनसनी फैला के रख दिया है।

मामला पर छात्र नेता देवेन्द्र नाथ महतो प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि आंदोलन में बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज तथा झारखंड हाई कोर्ट द्वारा रिजल्ट रोक आदेश के बाद जेएसएससी सचिव सुधीर गुप्ता का वायरल ऑडियो से साबित होता है कि एक संवैधानिक पद में होते हुए वह माननीय हाई कोर्ट के निर्देश का अपमान करने वाला, जेएसएससी नियमावली को तार तार करने वाला ,दलाल का सपोर्टर , संविधान को अपमान करने वाला झारखंड विरोधी भ्रष्ट व्यक्ति है।
सुधीर गुप्ता संवैधानिक पद में होते हुए माननीय हाई कोर्ट के निर्देश का मजाक उड़ाते हुए हंसते हुए कह रहा है कोर्ट अपना काम करेगा आयोग अपना काम करेगा, कोर्ट छात्रों को मारकर भगाने बोला है क्या? कोर्ट का फैसला से आंदोलन करने वालों को खुश होने दो, सबको खुश रखने वाला काम करो, और तुम लोग लिख दो हम ASO बनकर रहेंगे। जब माननीय हाई कोर्ट ने रिजल्ट प्रकाशन से रोक लगाया है तो आखिर क्यों बोला कि कोर्ट को जो मन करने दो तुमलोग लिख दो हम ASO बनकर रहेंगे।
रिजल्ट के साथ कट ऑफ से हमको मतलब नहीं है का बात से साफ साफ पता चल रहा है कि जेएसएससी का नियमावली को उलंघन करते हुए नियुक्ति प्रक्रिया कर रहें हैं।

ऑडियो रिकॉर्डिंग वायरल में सचिव सुधीर गुप्ता जी द्वारा छात्रों को दस लाख दे दो, प्रमाण पत्र जांच के लिए प्रमाण पत्र लौटाया होगा जाओ बाहर दलाल इंतजार कर रहें हैं, कितना आदमी फर्स्ट इंस्टॉलमेंट दिया? इत्यादि बातों से पता चलता है कि सुधीर गुप्ता जी दलाल से सांठ गांठ हैं मिलीभगत हैं।
आंदोलनकारियों पर मजाक उड़ाते हुए you may be a complaint… You can’t be a judge.. you can’t be a I.O. ….. You can’t be a supervisory authority कहकर सच्चे ईमानदार झारखंडी आंदोलनकारियों का मजाक उड़ाया है, झारखंडियों का अपमान किया है क्योंकि इसी मामले पर माननीय मुख्यमंत्री सीआईडी जांच का आदेश दिया है, माननीय सुप्रीम कोर्ट रिजल्ट प्रकाशन से रोक लगाया है।
साथ ही देवेन्द्र नाथ महतो सरकार से मांग किया है कि सचिव सुधीर गुप्ता जी का वायरल ऑडियो रिकॉर्डिंग का उच्चस्तरीय जांच कर तत्काल निलंबित किया जाय तथा कड़ी कानूनी करवाई किया जाय। सुधीर गुप्ता जैसे भ्रष्ट व्यक्ति के कारण झारखंडी छात्रों का भविष्य बर्बाद हो रहा है।
अगर सरकार सचिव सुधीर गुप्ता पर कानूनी कार्रवाई नहीं करती है तो राज्यस्तरीय आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। ऐसे भ्रष्ट अधिकारी को झारखंडी कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे।
उधर लाठी चार्ज से गंभीर चोटिल छात्र नेता देवेन्द्र नाथ महतो आंदोलन के तीसरे दिन भी बेड रेस्ट में हैं तो वहीं झारखंड के जनता विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में देवेन्द्र नाथ महतो का जल्द से जल्द स्वास्थ्य होने का कामना कर रहें हैं।