ढाबा संचालक की गोली मारकर हुई हत्या

Spread the love

रांची: ढाबा संचालक की गोली मारकर हत्या की गयी। यह घटना जिले के नगड़ी थाना क्षेत्र के लालगुटवा में हुई। जहां देर शाम बाइक सवार अपराधियों ने अनस ढाबा के संचालक को गोली मारी। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी। गोली मारने की वजह अब तक सामने नहीं आयी है।

बता दें कि, 45 वर्षीय शमसुल होदा हर रोज की तरह नगड़ी स्थित अपने ढाबे में बैठ कर कामकाज निपटा रहे थे। इसी दौरान अचानक 3 की संख्या में अपराधी ढाबे के अंदर पहुंचे और शमसुल होदा को निशाना बना कर फायरिंग करने लगे। इस दौरान शमसुल होदा ने मौके से भागने की कोशिश की लेकिन अपराधियों ने उन्हें खदेड़ कर गोली मार दी। गोली मारने के बाद तीनों अपराधी बाइक पर सवार हो कर फरार हो गए।

स्थानीय लोगों के अनुसार हमलावर पहले से शमसुल होदा को पहचानते थे ढाबे में और कई अन्य लोग भी बैठे हुए थे, लेकिन अपराधियों का निशान शमसुल होदा ही थे। अभी तक हत्या की वजहों का खुलासा नहीं हो पाया है।

Leave a Reply