पूर्व मंत्री, झारखण्ड सरकार की समन्वय समिति के सदस्य एवं झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने अपने चार दिनों के उड़ीसा दौरे के क्रम में सुंदरगढ़ क्षेत्र में कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी जनार्दन देहुरी और विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी एस. राज़ाजॉन एक्का के पक्ष में सघन जनसंपर्क और प्रचार-प्रसार किया. इस दौरान उन्होंने अन्य चुनाव क्षेत्रों का भी भ्रमण किया और लोगों से अपील की कि देश के साथ ही ओडीशा की खुशहाली के लिये भी कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में जोर-शोर से मतदान करें।

श्री तिर्की ने कहा कि महँगाई कम करने, सभी की सुरक्षा एवं बेरोजगारी को दूर करने के लिये कांग्रेस प्रत्याशी को पुरजोर समर्थन देना समय की जरूरत है. कांग्रेस उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान के संदर्भ में बोलते हुए श्री तिर्की ने कहा तीतर की ने कहा कि पिछले 10 वर्षों के मोदी शासनकाल में यह साबित हो चुका है कि देश का न केवल भविष्य बल्कि वर्तमान भी कांग्रेस के हाथों में ही सुरक्षित है. इसके अतिरिक्त यह भी प्रमाणित हो गया कि कांग्रेस ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो समाज में सभी लोगों विशेषकर, अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़े वर्ग (ओबीसी) एवं अल्पसंख्यकों के साथ ही गरीबों का भी सही तरीके से ख्याल रख सकती है. उन्होंने कहा कि प्रारंभिक चार चरणों के चुनाव में महिलाओं एवं युवाओं के साथ ही समाज के सभी वर्गो का साथ कांग्रेस को मिला है क्योंकि सभी लोग यह समझ रहे हैं कि कांग्रेस ही वह राजनीतिक पार्टी है जो उनका ख्याल रखने में सक्षम है।

