सरला बिरला पब्लिक स्कूल, रांची में वीर बाल दिवस का गरिमामय एवं सांस्कृतिक आयोजन ।

Spread the love

सरला बिरला पब्लिक स्कूल, रांची में 26 दिसंबर 2025 को वीर बाल दिवस का आयोजन अत्यंत श्रद्धा, सम्मान और राष्ट्रभक्ति की भावना के साथ किया गया। यह कार्यक्रम सिखों के दसवें गुरु गुरु गोबिंद सिंह जी के साहिबजादों के अतुलनीय बलिदान को समर्पित रहा, जिनकी वीरता और शहादत भारतीय इतिहास में स्वर्णाक्षरों में अंकित है।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. रवींद्र कुमार राय, पूर्व सांसद एवं पूर्व मंत्री, झारखंड सरकार, उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शोभा डॉ. प्रदीप कुमार वर्मा, राज्यसभा सांसद एवं भाजपा (झारखंड) महासचिव ने भी बढ़ाई। वहीं धीरज महतो, भारतीय जनता पार्टी की रांची ग्रामीण इकाई के जिला अध्यक्ष, विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ अन्य अनेक विशिष्ट एवं प्रतिष्ठित गणमान्य अतिथियों की भी गरिमामयी उपस्थिति रही।

कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के सादर स्वागत एवं सम्मान के साथ हुआ। स्वागत उद्बोधन के पश्चात प्रार्थना “मित्तर प्यारे” की भावपूर्ण प्रस्तुति ने पूरे वातावरण को भक्ति और चिंतन से ओतप्रोत कर दिया। साहिबजादों के साहस, अडिग आस्था और शहादत पर आधारित एक मार्मिक लघु फिल्म ने सभी को भावविभोर कर दिया।

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की कड़ी में गतका (सिख मार्शल आर्ट) की सशक्त प्रस्तुति ने सिख योद्धा परंपरा को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। शहादत गीत ने त्याग और समर्पण की भावना को और अधिक प्रबल किया। सिख इतिहास एवं राष्ट्रीय मूल्यों पर आधारित प्रश्नोत्तरी ने विद्यार्थियों की सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करते हुए उनके ज्ञान और जागरूकता में वृद्धि की। कार्यक्रम में आसपास के सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भी पूरे अनुशासन और उत्साह के साथ सहभागिता निभाई।

अपने संबोधन में मुख्य अतिथि डॉ. रवींद्र कुमार राय ने विद्यालय द्वारा मूल्याधारित शिक्षा को सुदृढ़ करने हेतु किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। उन्होंने विद्यार्थियों से निःस्वार्थ सेवा, नैतिक साहस और कर्मप्रधान देशभक्ति को अपनाने का आह्वान किया।

डॉ. प्रदीप कुमार वर्मा ने साहिबजादों के जीवन से प्रेरणा लेकर सत्यनिष्ठा, अनुशासन और राष्ट्रप्रेम को जीवन में उतारने पर बल दिया तथा भारतीय संस्कृति की वैश्विक पहचान को रेखांकित किया।

श्री धीरज महतो ने साहिबजादों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए देश के गुमनाम वीरों को स्मरण में रखने की आवश्यकता पर जोर दिया।

कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ, जिसने इस प्रेरणादायी एवं गरिमामय आयोजन को भावपूर्ण पूर्णता प्रदान की। विद्यालय की प्राचार्या मनीषा शर्मा ने कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में मूल्यबोध, चरित्र निर्माण और राष्ट्रप्रेम को सुदृढ़ करने की दिशा में विद्यालय की सतत प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं।

Leave a Reply