रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस अनुशासन समिति की बैठक अध्यक्ष ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में आहूत की गयी। अनुशासन समिति का मानना है कि, संगठन में अनुशासन सर्वोपरी होता है। पिछले दिनों चतरा और कोडरमा जिला अध्यक्ष द्वारा अनुशासन समिति को प्राप्त प्रतिवेदन पर सुनवाई करते हुए समिति ने चतरा जिला के गोबिंद सिंह और कोडरमा जिला के संतोष कुमार यादव को कार्यक्रमों में गतिरोध पैदा करने और पार्टी विरोधी कार्यों में लिप्त रहने के कारण उन्हें समिति ने कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए 15 दिनों के अंदर अपना स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया है।

बैठक में मुख्य रूप से समिति के सदस्य अनादि ब्रह्म, केशव महतो कमलेश एवं संयोजक अमुल्य नीरज खलखो उपस्थित थे।