विश्व आदिवासी दिवस को धूमधाम से मनाने को लेकर केंद्रीय सरना समिति के द्वारा किया गया विचार विमर्श।

Spread the love

केंद्रीय सरना समिति के केंद्रीय कार्यालय 13 आर आई टी बिल्डिंग कचहरी परिसर रांची में आवश्यक बैठक रखी गई बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय सरना समिति के केंद्रीय अध्यक्ष श्री फूलचंद तिर्की ने किया बैठक में 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस को धूमधाम से मनाने पर विचार विमर्श किया गया केंद्रीय सरना समिति के केंद्रीय अध्यक्ष श्री फूलचंद तिर्की ने कहा कि विश्व स्तर पर आदिवासियों को एकजुट करने एवं  आदिवासी परंपरा संस्कृति को  विश्व स्तर पर पहचान दिलाने के लिए संयुक्त राष्ट्र अमेरिका  में  1994 ई0  में विश्व के आदिवासी एकजुट होकर 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की गई केंद्रीय सरना समिति के महासचिव संजय तिर्की ने कहा कि 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस में आदिवासी परंपरा संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी।

रंपा चंपा हाथी घोड़ा एवं पूरे शहर को सरना झंडा से पाटा जाएगा उन्होंने सरकार से मांग किया है कि पूरे शहर को आकर्षक विद्युत सजा किया जाए जगह-जगह पानी टैंकर की व्यवस्था हो मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बलों की तैनाती की जाए मौके पर केंद्रीय सरना समिति के महासचिव संजय तिर्की उपाध्यक्ष प्रमोद एक्का सहाय तिर्की कोषाध्यक्ष आकाश उरांव महिला शाखा  के उषा खलखो नगिया टोप्पो शिला मिंज सोहन कच्छप सत्यनारायण लकड़ा जादो उरांव बाना मुंडा  जयराम  दीपक कुमार नीरज  एवं अन्य शामिल थे

Leave a Reply