चुनाव कार्य में सहयोग न करने वालों के खिलाफ जिला परिवहन कार्यालय सख्त हो गया है। ऐसे 14 वाहनों को चिह्नित कर ब्लैकलिस्ट किया गया है, जिनके मालिकों ने निर्वाचन कार्य में वाहन उपलब्ध कराने से इन्कार कर दिया.परिवहन कोषांग द्वारा बार-बार संपर्क करने पर भी इन वाहन मालिकों ने वाहन उपलब्ध नहीं कराए और चुनावी कार्य में सहयोग करने से साफ मना कर दिया.इसलिए जिला परिवहन कार्यालय ने कार्रवाई करते हुए 14 वाहनों को ब्लैकलिस्ट कर दिया.ब्लैकलिस्ट किए गए वाहनों के टैक्स, परमिट और इंश्योरेंस को अमान्य कर दिया जाएगा। ऐसे वाहनों को सड़क पर चलाने की अनुमति नहीं होगी। अगर किसी ब्लैकलिस्ट वाहन की दुर्घटना होती है, तो उसे इंश्योरेंस का लाभ भी नहीं मिलेगा। पकड़े जाने पर वाहनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।