अब रांची के साथ-साथ कांके के पीठोरिया फोरलेन रोड पर भी खुला Brunch italino केक और पेस्ट्रीज के साथ-साथ पेटीज, पिज़्ज़ा शॉप जहां एक ही छत के नीचे मिलेंगे कुकीज, ब्रेड, पिज़्ज़ा, बर्गर और भी बहुत कुछ।

वही एक ही छत के नीचे करें स्विमिंग पूल पार्टी, साथ ही रेस्टोरेंट के लिए भी पार्टी और ग्राउंड ऑर्गेनाइज कर सकते हैं यहां आप ।

बता दे की पतरातु घाटी और डैम घूमने जाने वालों के लिए यह एक सर्वोत्तम डेस्टिनेशन माना जा रहा है।

चाहे बर्थडे हो इंगेजमेंट एनिवर्सरी, प्री वेडिंग, बैचलर पार्टी, किटी पार्टी, कॉरपोरेट पार्टी, या हो स्कूल कॉलेज पार्टी सबके लिए सबसे बेस्ट प्लेस इसे माना जा रहा है।
यहां प्रतिदिन बफेट लंच और डिनर की यहां भी व्यवस्था की गई है आपकी आवश्यकता अनुसार स्विमिंग पूल और मेनू का भी पैकेज यहां पर उपलब्ध है।

गर्ल्स वूमेन फैमिली और बच्चों के लिए बेस्ट एनवायरमेंट है यहां पर बता दें कि यह बिल्कुल एल्कोहलिक जॉन भी है इस लिए आप अपने परिवार को बेफिक्र होकर लेकर आए और अपनी छुट्टी का भरपूर आनंद लीजिए।

वही उद्घाटन के मौके पर इस शॉप के ओनर शैलेंद्र शर्मा ने क्या कुछ बताया है इसके लिए देखिए पूरी वीडियो जिसके माध्यम से आप अगर आते हैं तो मिलेगी 20% का डिस्काउंट।