झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) की राज्यसभा सांसद महुआ माजी सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गईं। महाकुंभ से लौटते समय लातेहार के सदर थाना क्षेत्र में उनकी कार एक खड़ी ट्रक से टकरा गई। दुर्घटना में महुआ माजी (65), उनके पुत्र सोमबीत माजी (42), बहू कृति श्रीवास्तव माजी (36) और चालक भूपेंद्र बासुकी घायल हो गए।

रांची रिम्स में भर्ती, हालत स्थिर
लातेहार सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद सांसद को रांची रिम्स रेफर किया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। डॉक्टरों के अनुसार, ऊनके बाएं हाथ की कलाई में फ्रैक्चर हुआ है।
एक घंटे तक नहीं मिली एंबुलेंस
घायल सांसद और उनके परिवार को रांची भेजने के लिए लातेहार सदर अस्पताल में एंबुलेंस की व्यवस्था में करीब एक घंटे की देरी हुई। सांसद पुत्र सोमबीत माजी ने आरोप लगाया कि अस्पताल प्रशासन टालमटोल करता रहा, जिसके बाद थाना प्रभारी दुलड़ चौड़े के हस्तक्षेप से एंबुलेंस की व्यवस्था की गई।

हादसे के वक्त सांसद पुत्र चला रहे थे कार
प्राप्त जानकारी के अनुसार, हादसे के समय कार सांसद के चालक के बजाय उनके बेटे सोमबीत माजी चला रहे थे I उन्होंने बताया कि नींद आने की वजह से कार का नियंत्रण खो गया और वह ट्रक से जा टकराई ।
लातेहार पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सभी घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल सांसद महुआ माजी का इलाज रिम्स में जारी है और उनकी स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।