आज प्रमंडलीय आयुक्त श्री अंजनी कुमार मिश्र ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय ,रांची के कुलपति का अतिरिक्त प्रभार ग्रहण किया। इस दौरान विश्वविद्यालय के शिक्षकों द्वारा नव नियुक्त कुलपति का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर किया गया और उनके नेतृत्व में बेहतरीन कार्य करने का भरोसा दिलाया।




नवपदस्थापित कुलपति ने सभी शिक्षकों का परिचय प्राप्त किया और विश्वविद्यालय के कार्यप्रणाली के बारे में जाना। शिक्षकों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं के बेहतरीन भविष्य हेतु अच्छी शिक्षा एवं आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी।