अगरु जेके इंटरनेशनल स्कूल में एक्सिस बैंक द्वारा करवाया गया ड्राइंग कंपटीशन।

Spread the love

रांची के रातु स्थित अगरु जेके इंटरनेशनल स्कूल में बच्चों के लिए एक्सिस बैंक द्वारा ड्राइंग कंपटीशन करवाया गया।




यह कार्यक्रम हर साल क्राफ्ट, लेख,राइटिंग के साथ-साथ ड्राइंग स्किल्स करवाते हैं।

7 से 14 सालों के बच्चों के लिए यह कंपटीशन करवाया गया

थीम्स ऑफ ड्राइंग क्राफ्ट एंड राइटिंग कंपटीशन में  7 टू 10 ग्रेटफुल हार्ट के थीम पर आधारित चित्र रखा गया ।

11 टू 14 द अनसंग हीरोज के थीम पर चित्रकला बनाना निर्धारित किया गया ।

फर्स्ट विनर के लिए 1 लाख रुपए का प्राइज वही टॉप 3 रनर के लिए 50 हजार तक की राशि रखी गई साथ ही मेडल और सर्टिफिकेट सभी को दिया गया।





इस कार्यक्रम में जेके इंटरनेशनल स्कूल के सीईओ जेशु प्रधान स्कूल की प्रिंसिपल खुशबू झा के साथ-साथ सभी शिक्षक शिक्षिका और एक्सिस बैंक के अधिकारी मौजूद रहे।

दलादली, ब्रान्च के मैनेजर ,अचिंत सिंह, निहार रंजन पंडा, झारखंड सर्किल हेड, एक्सिस बैंक,अभय कुमार,क्लस्टर हेड,बिनोद कुमार, क्लस्टर सेल्स हेड,रमनदीप सिंह रेखी, सर्कल सेल्स हेड, एक्सिस बैंक के भी मौजूद रहे।

Leave a Reply