डीएसपी अमर पांडेय को रांची जमीन घोटाले की जांच से हटाया गया, SIT और मीडिया प्रभारी का प्रभार भी लिया वापस

Spread the love

रांची में चल रहे जमीन घोटाले की जांच से डीएसपी अमर पांडेय को हटा दिया गया हैं. रांची के एसएसपी ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया हैं. अमर पांडेय को इस जांच के साथ-साथ एसआईटी (विशेष जांच दल) और मीडिया प्रभारी का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया था, जिसे अब वापस ले लिया गया हैं।



आदेश के अनुसार, डीएसपी अमर पांडेय को मिली अतिरिक्त सुरक्षा और वाहन भी वापस ले लिए गए हैं. इसके अलावा बीएयू स्थित सरकारी आवास से सुरक्षा बल की संख्या भी कम कर दी गई हैं.

अमर पांडेय के ऊपर लगे गंभीर आरोप:-

अमर पांडेय के ऊपर गोविंदपुर डीएसपी रहते हुए कोयला चोरी का गंभीर आरोप हैं. बताया जाता है कि उन्होंने इस दौरान करोड़ों की संपत्ति अर्जित की. इसके अलावा उनपर रांची के कांके इलाके में भू-माफियाओं को संरक्षण देने का भी आरोप हैं. बता दें कि, कोयला चोरी के मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में भी चल रही है, जबकि धनबाद में अवैध कोयला खनन की जांच सीबीआई भी कर रही हैं.

Leave a Reply