झारखंड में गर्मी का कहर जारी है. भीषण गर्मी को देखते हुए सरकार ने स्कूलों का समय बदल दिया है. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने बुधवार (19 जून) को इसका आदेश जारी किया. सरकार के संयुक्त सचिव नंदकिशोर लाल ने यह आदेश जारी किया है।

सरकार की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि झारखंड में गर्मी को देखते हुए सभी सरकारी, गैर सरकारी सहायता प्राप्त/गैर सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) और सभी निजी स्कूलों के समय में बदलाव किया जाता है. केजी से 12वीं तक की कक्षाएं सुबह 7 बजे से 11:30 बजे तक ही संचालित की जाएंगी. कहा गया है कि अगले आदेश तक स्कूलों का समय यथावत रहेगा।
