16 महीने से बकाया मानदेय के भुगतान नहीं मिलने के वजह से अतिथि शिक्षक संघ के लोगो ने राँची विवि मुख्यालय पर किया प्रदर्शन

Spread the love

20 सितंबर 2024 तक अतिथि शिक्षकों के पिछले 16 महीने की सभी लंबित बकाया मानदेय के भुगतान के माननीय कुलपति अजीत कुमार सिन्हा जी के आश्वासन के बावजूद मानदेय का भुगतान नहीं होने पर राँची विवि अतिथि शिक्षक संघ ने25सितंबर2024से अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन-आंदोलन का सर्वसम्मति से निर्णय के फलस्वरूप राँची विवि मुख्यालय पर प्रदर्शन किया।जिसके बाद अतिथि शिक्षक संघ का प्रतिनिधि मंडल माननीय कुलपति से अपनी मांगों के समर्थन में मिला।प्रतिनिधि मंडल से वार्ता के दौरान कुलपति ने आज बुधवार को कहा कि मानदेय भुगतान हेतु कई बार उच्च शिक्षा विभाग,झारखंड सरकार को पत्र प्रेषित किया जा चुका है जिसके बावजूद भी उच्च शिक्षा विभाग ने अब तक मानदेय भुगतान हेतु राशि विवि प्रशासन को नहीं उपलब्ध कराई गई है जिसके कारण लंबे समय से अतिथि शिक्षकों का भुगतान नहीं हो सका है जैसे ही उच्च शिक्षा विभाग,झारखंड सरकार मानदेय मद में राशी उपलब्ध करा देगी।

वैसे ही यथाशीघ्र भुगतान करा दिया जाएगा।विवि प्रशासन उच्च शिक्षा विभाग से मानदेय भुगतान हेतु राशि उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयासरत है।जिसके बाद संघ का प्रतिनिधि मंडल उच्च शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन एवं उच्च शिक्षा विभाग के सचिव राहुल पुरवार से इस बाबत मुलाकात हेतु मंत्रालय गया जहाँ मुलाकात अनुपलब्धता की वजह से नहीं हो सकी।अतिथि शिक्षक संघ के प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व संघ के नेता डॉ. धीरज सिंह सूर्यवंशी ने किया। अतिथि शिक्षक संघ के नेताओं ने कहा कि मांगो को पूरा किए जाने तक आंदोलन अनवरत चलेगा।आज इस मौके पर भारी संख्या में अतिथि शिक्षक विवि मुख्यालय पहुंचे थे और साथ ही पूरे इस मामले में न्याय हेतु महामहिम राज्यपाल, माननीय मुख्यमंत्री एवं उच्च शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन, शिक्षा सचिव राहुल पुरवार से हस्तक्षेप की गुहार लगा रहे थे।आज के आंदोलन में डॉ. धीरज सिंह सूर्यवंशी, विकास कुमार, तल्हा नदवी, दीपशिखा समदर्शी, आलोक उत्पल, मोहम्मद आशीफ, अंजन कुमार, डॉ.चक्षु पाठक,डॉ. फरहत परवीन, अभिलाषा कुल्लू,डॉ. हैदर अली, रिंकी कुमारी, सचिन साहू, डॉ. अर्चना, डॉ. शिव कुमार आदि सहित भारी संख्या में शिक्षक पहुंचे थे।शिक्षक नेताओं ने मांगों के पूरा किए जाने तक अनवरत धरना,प्रदर्शन एवं आन्दोलन की बात एक स्वर से आज बुधवार को कही।

Leave a Reply