बारिश की वजह से आज खेला जाएगा भारत-पाकिस्तान के बीच आगे का मैच ।

Spread the love

भारत और पाकिस्तान के बीच कोलंबो में मैच खेला जा रहा मुकाबला बारिश की वजह से फिलहाल रुक गया। भारी बारिश की वजह से मैदान को कवर्स से ढक दिया गया है। बता दें कि पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया था। इस दौरान भारत को रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने अच्छी शुरुआत दी। टीम इंडिया ने मैच रुकने तक 24.1 ओवरों में 147 रन बनाए।

टीम के दोनों ओपनर्स आउट हो चुके है। बारिश रुकने के बाद ही खेल शुरू हो सकेगा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और एशियन क्रिकेट काउंसिल ने ट्वीट करके बारिश को लेकर अपडेट दिया है।

मुख्य बात यह है कि भारत-पाकिस्तान का पहला मैच भी बारिश की वजह से रद्द हो गया था। टीम इंडिया ने पहली पारी खेल ली थी लेकिन पाकिस्तान की टीम एक भी गेंद नहीं खेल सकी थी अगर भारत-पाक का यह मैच बारिश की वजह से पूरा नहीं हो सका तो यह रिजर्व डे पर खेला जाएगा दिलचस्प बात यह है कि सुपर फोर में भारत-पाक का 1 मैच है, जिसके लिए रिजर्व डे रखा गया है।

बता दें कि भारत ने 24.1 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 147 रन बना लिए है। रोहित शर्मा ने 49 गेंदों में 56 रन बनाए हैं. उन्होंने 6 चौके और 4 छक्के लगाए हैं. शुभमन गिल ने 52 गेंदों में 58 रन बनाए है शुभमन की पारी में 10 चौके शामिल है. विराट कोहली ने मैच रुकने तक 16 गेंदों में 8 रन बनाए. केएल राहुल ने 28 गेंदों में 17 रन बनाए हैं वे दो चौके लगा चुके हैं।

Leave a Reply